क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

नानौता (सहारनपुर) : राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दशम वार्षिकोत्सव समारोह में क्रीड़ा प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:01 PM (IST)
क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

नानौता (सहारनपुर) : राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दशम वार्षिकोत्सव समारोह में क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा छात्र चयन चैंपियन मोहम्मद तालिब एवं छात्रा चैंपियन शिवानी को ट्रॉफी प्रदान की गई।

सोमवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. कृष्ण चंद्र वर्मा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए धैर्यवान एवं श्रम साध्य होने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि मात्र डिग्री हासिल कर लेना एक सफल जीवन की कसौटी नहीं हो सकता बल्कि हमारा कार्य व्यवहार इस प्रकार का होना चाहिए कि हम जिस व्यक्ति से मिले वह हमारे कुशल व्यवहार एवं सह हृदयता को जीवन भर न भुला पाए।

विशिष्ट अतिथि डा. योगेश कुमार ने छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं हेतु शुभकामना देते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह हमेशा अपने कर्तव्य का ध्यान रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश ने महा विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. कृष्ण कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. योगेश कुमार व प्राचार्य डा. रवि प्रकाश आदि द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। समारोह का सफल संचालन डा. ओमकार ने किया। इस अवसर पर डॉ भारती शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डा. मनीष कुमार, डॉक्टर गरिमा चौधरी, प्रमोद ¨सह चौहान, डा. अर¨वद, डॉक्टर इंदु, डा. कुलदीप ¨सह, रीना राय आर्य, विनोद कुमार, रजत कुमार जैन, गो¨वदा, ओमपाल, व विवेक कुमार, हाजी भाई मियां सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी