शिव सेना ने की बकाया गन्ना भुगतान की मांग, ज्ञापन दिया

गंगोह (सहारनपुर) : शिव सेना की युवा इकाई ने सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने व बकाया भुगतान की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:41 PM (IST)
शिव सेना ने की बकाया गन्ना भुगतान की मांग, ज्ञापन दिया
शिव सेना ने की बकाया गन्ना भुगतान की मांग, ज्ञापन दिया

गंगोह (सहारनपुर) : शिव सेना की युवा इकाई ने सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने व बकाया भुगतान की मांग की है। कोतवाली प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है।

सहकारी बीज भंडार परिसर में आयोजित बैठक में शुक्रवार को शिव सेना के युवा जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने कहा कि सरकार अभी तक किसानों का पुराना बकाया गन्ने का भुगतान नहीं कर सकी है। भुगतान न मिलने से किसान आर्थिक तंगी झेल रहा है। इसी कारण किसानों के पढ़ रहे बच्चों की स्कूल की फीस तक जमा नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। शिव सैनिक यहां से नारेबाजी करते हुए कोतवाली में पहुंचे तथा सीएम के नाम ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आगामी सत्र में गन्ने का मूल्य बढ़ा कर पांच सौ प्रति ¨क्वटल किया जाए। कहा कि बकाया गन्ने का भुगतान भी शीघ्र ही कराया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर नाथ व संचालन ओमपाल ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रदीप सैनी, प्रवीण, रजनीश, अजय, महेंद्र, अमित, संजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी