देश भक्ति कार्यक्रम जयहिन्द के लिए प्रतिभागियों का चयन

गंगोह क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम जयहिन्द में गायन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:36 PM (IST)
देश भक्ति कार्यक्रम जयहिन्द के लिए प्रतिभागियों का चयन
देश भक्ति कार्यक्रम जयहिन्द के लिए प्रतिभागियों का चयन

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम जयहिन्द में गायन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी।

लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल व प्रैस क्लब गंगोह के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली गायन प्रतियोगिता का आडिशन मोहल्ला नीम तला स्थित सत्संग भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ लायंस सेंट्रल के अध्यक्ष अरविद मखीजा, पंकज राजपूत व प्रेस क्लब गंगोह के अध्यक्ष अरविद टेबक ने मां सरस्वती के आगे दीप जला कर किया। सरस्वती वंदना अंकित अग्रवाल ने प्रस्तुत की। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। आडिशन में भाग लेने के लिए अनेक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में शामिल पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी, कपिल कुमार व कुमार रोशन ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता उन्हें तराश कर आगे बढ़ाने की है। गायन प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की जाएगी। जूनियर वर्ग में स्वास्तिक सहगल, रोहन सिंह, अग्रज शर्मा, मान्या नारंग, सुहानी गर्ग, श्रद्धा बंसल फाइनल के लिए चयनित किए गए। सीनियर वर्ग में कीर्ति उज्जवल, कबीर अरोड़ा, अभिषेक पांचाल, वैष्णवी गुप्ता, दिवाकर गर्ग, आस्था गर्ग व हर्ष भवानी तथा ओपन वर्ग में चित्रांश, रिकू, शिवम व शिवम गर्ग चयनित किए गए। फाइनल 25 जनवरी की सांय 6 बजे प्रभा गार्डन में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर रजनी राजपूत, मोनिका गोयल, राजेश्वर शर्मा, नौशाद चौधरी, श्रवण शर्मा, सुहैल खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी