Saharanpur Lok Sabha Seat : 18 लाख 55 हजार 310 मतदाता सहारनपुर में करेंगे अपने सांसद का चुनाव, शाम 7 बजे तक डाल सकेंगे वोट

सहारनपुर सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों सहारनपुर नगर सहारनपुर देहात बेहट रामपुर मनिहारान और देवबंद में मतदान होगा। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गुरुवार को सेंट्रल वेयर हाउस से गहमागहमी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। शाम तक यह टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। मतदान कराने के लिए गुरुवार को सेंट्रल वेयर हाउस से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं।

By Brijmohan Moga Edited By: Mohammed Ammar Publish:Fri, 19 Apr 2024 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Saharanpur Lok Sabha Seat : 18 लाख 55 हजार 310 मतदाता सहारनपुर में करेंगे अपने सांसद का चुनाव, शाम 7 बजे तक डाल सकेंगे वोट
18 लाख 55 हजार 310 मतदाता सहारनपुर में करेंगे अपने सांसद का चुनाव

HighLights

  • 18 लाख 55 हजार 310 मतदाता सहारनपुर में करेंगे मतदान
  • 867 मतदान केंद्रों के 1926 मतदेय स्थलों पर डाले जाएंगे वोट
  • सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी वोटिंग

जागरण संवाददाता, सहारनपुर: 18वीं लोेकसभा के लिए प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को वोट पड़ेंगे। सहारनपुर लोकसभा की पांच और जिले की सातों विधानसभा के लिए शुक्रवार को 1303 मतदान केंद्रों के 2708 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जाएंगे।

सहारनपुर सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, बेहट, रामपुर मनिहारान और देवबंद में मतदान होगा। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गुरुवार को सेंट्रल वेयर हाउस से गहमागहमी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। शाम तक यह टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं।

मतदान कराने के लिए गुरुवार को सेंट्रल वेयर हाउस से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। इसके चलते सुबह सात बजे घरों से आए पीठासीन अधिकारी और अन्य कार्मिक ड्यूटी लेने के लिए इधर से उधर लाइन में लगे रहे। दोपहर करीब एक बजे तक सभी को ड्यूटी मिल गईं और उन्हें मतदान सामग्री वितरण की गई।

सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों की पोलिंग पार्टी में अनुपस्थित पीठासीन व मतदान अधिकारी के बारे में जानकारी देने और उनके स्थान पर रिजर्व स्टाफ दिलाने में लगे रहे। लगभग सभी पोलिंग पार्टियां तीन बजे तक निकल चुकी थीं। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी हैं। रिजर्व पोलिंग पार्टी समेत मतदान के लिए 11928 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

22 जोनल व 216 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सहारनपुर लोकसभा और कैराना आंशिक लोकसभा के लिए जिले को 22 जोन एवं 216 सेक्टर में बांटा गया है। जोनल व सेक्टर अधिकारी के साथ सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में 506 संवेदनशील मतदेय स्थल हैं, जबकि 125 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल चिन्हित किए गए हैं।

वोट डालने के लिए ये भी विकल्प

लोकसभा चुनाव में मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परंतु ऐसे मतदाता जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र सरकार/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार शामिल हैं।

मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे अभिकर्ता

मतदान केंद्र के अंदर मतदाता और अभिकर्ता मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। बीडी सिगरेट और पान-मसाना भी प्रतिबंधित रखा गया है। पीठासीन अधिकारी अपना मोबाइल साइलेंट मोड़ पर रखेंगे। शाम छह बजे यदि मतदान केंद्र पर मतदाता उपस्थित हैं और लाइन में लगे हैं तो उन मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा।

जिले में कुल मतदाता---26,01,976

सहारनपुर लोकसभा सीट--- 18,55,310

पुरुष मतदाता------------9,80,093

महिला मतदाता-----------8,75,210

थर्ड जेंडर---------------98

सर्विस मतदाता------------4036

सहारनपुर लोकसभा में मतदान केंद्र---867

सहारनपुर लोकसभा में मतदेय स्थल---1926

चुनाव कार्यक्रम-----19 अप्रैल को प्रात : 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा

मतगणना ----------4 जून को सुबह 7 बजे सेंट्रल वेयर हाउस में मतगणना।

-----------------------

\\Bलोकसभा चुनाव::: नमूना बैलेट पेपर\\B

प्रत्याशी---------पार्टी----------निशान

इमरान मसूद----कांग्रेस------हाथ का निशान

माजिद अली----बसपा-------हाथी

राघव लखनपाल -भाजपा------कमल का फूल

मोहम्मद इनाम---अखिल भारतीय परिवार पार्टी--केतली

कामरान--------निर्दलीय-----बेंच

तसमीम बानो----निर्दलीय------फूलगोभी

राजकुमार------निर्दलीय------चारपाई

राशिद खां------निर्दलीय------टेलीविजन

शबनम--------निर्दलीय------आटो रिक्शा

शहबाज-------निर्दलीय-------क्रेन

chat bot
आपका साथी