पुरस्कार पाकर खुशी से चहक उठे छात्र-छात्राएं

दून कैंब्रिज व ब्लू बर्ड स्कूल में आयोजन जासं सहारनपुर दो स्कूलों में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:39 PM (IST)
पुरस्कार पाकर खुशी से चहक उठे छात्र-छात्राएं
पुरस्कार पाकर खुशी से चहक उठे छात्र-छात्राएं

सहारनपुर : दो स्कूलों में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शनिवार को प्रद्युम्न नगर स्थित दून कैम्ब्रिज स्कूल में प्रधानाचार्या रश्मि सैनी व प्रबंधक मनीष सैनी ने परिणाम घोषित किया। उन्होंने नर्सरी से कक्षा-8 तक में वंश, आदित्य, लेकिशा, आरव, ऋद्म, वाणी, वैभव, अनाया, वर्तिक, कुंज, विनायक, दिव्यांशी, आस्था, अर्चित, पार्थ, देवांश, आशी, कनिष्का, मुकुल, कृष्णा, आर्यन, अवि, वैदिक, वंशिका, मुस्कान, प्रज्ञा, नीलाक्षी, संजना, श्रेया, सानिया, अभिलाषा, प्रथम को पुरस्कृत किया गया।

उधर, आनंद नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कारी शहाबुद्दीन ने किया। प्ले से कक्षा-6 तक के मेधावी बच्चों सना, अनस, अब्दुल अहद, अदीन,सैफी, तुबा, बशर, समद, सारा, आफरीन, आयशा, आबिया शमसी, हमजा, फायजा, सुमैया, मंतशा, हुदा, राव्या, शिफाया, अदीबा, शहजीन, अल-मुद्दबिरा, हमजा, इरम, महक, अलीशा, अफजा, सादिया, रूकैया, अंशरा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शेरशाह आजम व संचालन प्रधानाचार्या नीलोफर शम्सी ने किया। मैनेजर मो.जमाल असलम, ब्राउन वुड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमीर हमजा, मौ.असलम खान, मजहर उमर खान, डा.मो.खालिद, सय्यद असगर अलीशाह, महमूद हसन, अध्यापिका जर्ररीन, खुदीजा थे।

chat bot
आपका साथी