भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में बहुजन समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ सोमवार को भीम आर्मी गरजी। कलक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:22 AM (IST)
भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर,जेएनएन : प्रदेश में बहुजन समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ सोमवार को भीम आर्मी गरजी। कलक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा।

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रोहितराज के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया व अन्य कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। कमल वालिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। फिर चाहे अलीगढ़ में मासूम बच्ची संग हुई घटना हो या फिर अमरोहा में बारातियों द्वारा बाबा साहब के गाने बजाने पर स्वर्णों द्वारा मारपीट करने और उल्टा बारातियों पर ही रिपोर्ट दर्ज कर देने की। जिलाध्यक्ष रोहितराज ने सुल्तानपुर में रविद्र यादव की हुई नृशंस हत्या का जिक्र किया और कहा कि आज तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई। भीम आर्मी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी एसएन शर्मा को सौंपा। इस दौरान प्रवीण गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी