जनता की समस्याओं का त्वरित किया जाए निस्तारण : डीएम

देवबंद : संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 10:47 PM (IST)
जनता की समस्याओं का त्वरित किया जाए निस्तारण : डीएम
जनता की समस्याओं का त्वरित किया जाए निस्तारण : डीएम

देवबंद : संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई होगी। इस अवसर पर 45 शिकायतों में से मात्र सात शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

मंगलवार को नगर के खंड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी पीके पांडेय ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचा प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। भूमाफिया, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, आवास योजना समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक अधिकारियों से लिया। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के लिए संबंधित थाना प्रभारी जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर आई 45 शिकायतों में से सात का समाधान मौके पर हो सका। मोहल्ला पठानपुरा निवासी उस्मान खान ने समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि नगर के खसरा नंबर 604, खसरा नंबर 606 कब्रिस्तान की भूमि पर माफिया ने अवैध कब्जा किया हुआ है। शिकायत के बाद भी आज तक कब्जा मौके से नहीं हटाया गया। उधर, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला परिसर में भगवान वाल्मीकि द्वार का पुन: निर्माण कराने की मांग रखी। सतीश, सीताराम, कुलदीप आदि ने बताया कि पूर्व में पालिका प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण के दौरान गेट तुड़वाया दिया गया था, जिसे आज तक नहीं बनवाया गया है। एसडीएम रामविलास यादव, सीओ सिद्धार्थ ¨सह, तहसीलदार परमानंद झा, कार्यवाहक थाना प्रभारी देवेंद्र ¨सह, नागल थाना प्रभारी छोटा ¨सह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी