गन प्वाइंट पर मोबाइल व्यापारी से लूट

सरसावा : एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दे रहे बेखौफ बदमाशों के मन में पुलिस का भय नहीं रहा। पुन:

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 11:06 PM (IST)
गन प्वाइंट पर मोबाइल व्यापारी से लूट
गन प्वाइंट पर मोबाइल व्यापारी से लूट

सरसावा : एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दे रहे बेखौफ बदमाशों के मन में पुलिस का भय नहीं रहा। पुन: एक और मोबाइल व्यापारी को गन प्वाइंट पर आतंकित कर जेब में पड़े करीब आठ हजार रुपये व दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस दौरान व्यापारी युवक की बदमाशों के साथ कुछ देर हाथापाई भी हुई जिसमें एक बदमाश को जब उसने गिरफ्त में ले लिया तो साथी बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए व्यापारी के हाथ पर ताबड़तोड़ तमंचे की बट से वार कर फरार हो गए। बाद में मौके पर आई पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया मगर बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लगा।

अति व्यस्त मार्ग नकुड़ रोड पर साहिल अरोड़ा नामक युवक की मोबाइल की दुकान है जो प्रतिदिन की भांति रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था कि तभी दो बाइक पर छ: बदमाश आ धमके, जिनमें दो बदमाश बाइक पर बाहर खड़े रहे, जबकि चार बदमाशों ने उसे दुकान के अंदर धक्का दे तमंचों से आतंकित कर जेब में पड़े करीब आठ हजार रुपये व दो मोबाइल छीन गल्ले की तलाशी लेने लगे मगर वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। इसी दौरान व्यापारी की बदमाशों के साथ हाथापाई भी हुई जिसमें एक बदमाश व्यापारी के कब्जे में आ गया जिसे छुड़ाने के लिए बदमाशों ने व्यापारी के हाथों पर तमंचे की बट से प्रहार कर साथी को छुड़ाकर फरार हो गए। बाद में व्यापारी के शोर मचाने के बाद लोग इकट्ठे हुए। खबर मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर आए और मामले की जानकारी लगते ही उन्होंने बदमाशों का पीछा किया मगर बदमाशों कर कहीं सुराग नहीं मिला। स्मरण रहे सप्ताह भर पहले भी इसी प्रकार रात के समय दुकान बंद करते समय रेलवे रोड स्थित बंसल ट्रेडर्स नामक एक और व्यापारी के साथ बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश लूट को अंजाम दे फरार हो गए थे। जिसका पुलिस आज तक पर्दाफाश नहीं कर पाई। लूट व चोरी की लगातार घटित घटनाओं को लेकर व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा होने लगी है। सोमवार सवेरे व्यापारी इकट्ठा होकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार से आकर मिले और लूट की घटनाओं के प्रति रोष जता अविलंब लूट की घटनाओं के राजफाश की मांग की।

chat bot
आपका साथी