पूर्व विधायक के पुत्र की जहर खाने से मौत

इस्लामनगर (सहारनपुर) : बसपा के पूर्व विधायक महीपाल ¨सह माजरा के बेटे दिग्वेन्द्र ¨सह उर्फ पप्प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 09:47 PM (IST)
पूर्व विधायक के पुत्र की जहर खाने से मौत
पूर्व विधायक के पुत्र की जहर खाने से मौत

इस्लामनगर (सहारनपुर) : बसपा के पूर्व विधायक महीपाल ¨सह माजरा के बेटे दिग्वेन्द्र ¨सह उर्फ पप्पू माजरा की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान चंडीगढ़ में मौत हो गई।

नकुड़ क्षेत्र से पूर्व विधायक के बड़े बेटे दिग्वेन्द्र ¨सह ने बीते गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था। निजी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बार चंडीगढ़ में रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान मौत हो गई। दिग्वेन्द्र ¨सह की चिता को मुखाग्नि उनके बेटे ने दी। अन्तिम यात्रा में यमुनानगर के पूर्व विधायक अर्जुन ¨सह, अभय चौधरी,पुष्पेंद्र चौधरी,लियाकत अली, चरण ¨सह सैनी, प्रवीण बांदूखेड़ी, त्रिशुपाल आर्य, राज¨सह, जगपाल ¨सह, नक्षत्र पंवार, कुलदीप, नरेश आदि शामिल रहे। इनका है कहना..

चंड़ीगढ़ स्थित पीजीआइ अस्पताल की सूचना पर यहां से पुलिसकर्मी भेज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों या अन्य किसी व्यक्ति की तहरीर इस संबंध में नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।इसके बाद ही अगली रणनीति तय की जाएगी।

एसके राणा, इंस्पेक्टर थाना रामपुरमनिहारन।

chat bot
आपका साथी