अभिभावक समिति ने स्कूल संचालाकों का पुतला फूंका

अभिभावक संघर्ष समिति का धरना 21वें दिन भी जारी रहा। अभिभावकों ने नो स्कूल नो फीस को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालकों का पुतला फूंका। चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:26 AM (IST)
अभिभावक समिति ने स्कूल संचालाकों का पुतला फूंका
अभिभावक समिति ने स्कूल संचालाकों का पुतला फूंका

सहारनपुर, जेएनएन। अभिभावक संघर्ष समिति का धरना 21वें दिन भी जारी रहा। अभिभावकों ने नो स्कूल नो फीस को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालकों का पुतला फूंका। चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

मंगलवार को हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर समिति का धरना जारी रहा। अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालकों का पुतला फूंका। अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा स्कूल संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं अब मजबूर होकर रोज उनका पुतला फूंकने का काम करेंगे। उन्होंने पीएम और सीएम निवेदन किया जब भारत में रामराज की स्थापना करने जा रहे हैं तो क्यों न बच्चों की फीस और बिजली का बिल माफ करने का काम करें जिससे अभिभावक चैन की बंसी बजा सकें। नवाब गुर्जुर व रणवीर चौधरी ने कहा कि अब इस आंदोलन को और तेज कर स्कूल संचालकों की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे।इस दौरान राजू सुखीजा, संजय कुमार, बलदेव चौधरी, रामकुमार, मोनू कुमार, बबलू कश्यप, बृजेश कश्यप सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रणय शर्मा बने विजेता

जागरण संवाददाता, सहारनपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घोषित माई लाइफ माई योगा ब्लॉगिग कंप्टीशन के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में योग गुरु भारत भूषण के मोक्षायतन योग संस्थान का परचम दुनिया में लहराया है। इस सफलता का सेहरा मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग आश्रम रामपुर शाखा के साधक प्रणय शर्मा और मॉरीशस में रह रही दस वर्षीय योग साधिका प्रत्यक्षा सारस्वत के नाम रहा, जिन्हें प्रशिक्षण देने का जिम्मा मोक्षायतन की रामपुर शाखा के निदेशक शशिकांत शर्मा व आचार्य नवनीश शर्मा ने संभाला। बेरीबाग स्थित मोक्षायतन में इस अवसर पर योग गुरु भारत भूषण ने प्रणय शर्मा व प्रत्यक्षा को आशीर्वाद देते हुए इस सफलता का श्रेय शशिकांत शर्मा व नवनीश शर्मा को दिया। डा. अशोक गुप्ता, सचिव एनके शर्मा, आचार्या अनीता शर्मा, ध्यान प्रमुख विजय सुखीजा, अमर नाथ, पीयूष खेड़ा, अजीत शर्मा, पुरू वर्मा, नारायण वर्मा, सुभाष वर्मा, रोक्सी सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी