विधायक को बताई समस्याएं, दिया ज्ञापन

मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ द्वारा नगर विधायक संजय गर्ग को वित्तविहीन विद्यालयों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:03 AM (IST)
विधायक को बताई समस्याएं, दिया ज्ञापन
विधायक को बताई समस्याएं, दिया ज्ञापन

सहारनपुर जेएनएन। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ द्वारा नगर विधायक संजय गर्ग को वित्तविहीन विद्यालयों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

शुक्रवार को महासंघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर विधायक संजय गर्ग को सौंपे ज्ञापन में कहा शहरी क्षेत्रों में 30 फीसद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसद विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई का कोई औचित्य नहीं है, पहले सरकार विद्यार्थियों को एंड्राइड फोन दिलवाए अन्यथा हमारी मांग है कि एक सितंबर से सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शिक्षण कार्य हेतु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खोलने की अनुमति सरकार प्रदान करे। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को कोरोना योद्धा मानते हुए एक करोड़ रुपये का बीमा सरकार द्वारा किया जाए। ज्ञापन में अन्य मांगों को भी पूरा करने की मांग की गई। नगर विधायक संजय गर्ग ने समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में महासंघ के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह यादव, जिला महासचिव विकास पंवार व विकास जैन, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पवार, महानगर अध्यक्ष अजय रावत, महेश, राकेश जोशी, बलकार सिंह एवं महक सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी