रविदास जयंती पर धूमधाम से निकाली भव्य शोभायात्रा

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रमों में संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। भव्य शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:10 AM (IST)
रविदास जयंती पर धूमधाम से निकाली भव्य शोभायात्रा
रविदास जयंती पर धूमधाम से निकाली भव्य शोभायात्रा

सहारनपुर, जेएनएन। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रमों में संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। भव्य शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। मार्ग में कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

शनिवार को मोहल्ला गढ़ी मलूक नंबर-1 में श्री गुरु रविदास मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद कांता कर्दम ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने पूरे समाज को एकता, सच्चाई एवं कर्म की राह बताई। सांसद हाजी फजलुर्हमान ने कहा कि संत रविदास ने जात-पात एवं पाखंडवाद को समाज से दूर किया था। देर शाम बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा झांकियों के साथ आरंभ हुई। बैंड धार्मिक धुनों से वातावरण को प्रेरक संदेश दे रहे थे। नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई शोभायात्रा देर रात वापिस घड़ी मलूक पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग में कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। राहुल भारती, पुनीता गौतम, चेयरमेन रोहित गौतम, निरंजन कर्णवाल, रूपचंद, मनीष कुमार, दीनदयाल, पार्षद पिकी गुप्ता, नाथीराम बौद्ध, राजेंद्र कुमार,चेतन गौतम, सुरेंद्र मोंगा आदि मौजूद रहे। गढ़ी मलूक नंबर-2 में श्री गुरु रविदासिया धर्मप्रचार सेवा समिति के तत्वावधान में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उद्घाटन समिति के धर्मप्रचारक एवं संस्थापक तीर्थपाल रविदासिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। गुरु रविदास मंदिर में हवन, पूजा अर्चना व कीर्तन किया गया। पूर्व सभासद ज्योतिराम, नाथीराम, आशीष बर्मन, लता देवी, यशपाल एडवोकेट, वीरेंद्र जाला, सोनू कुमार, उमा बर्मन, मोहकम चौधरी मौजूद रहे। उधर गुरुनानक इंटर कालेज में संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास की जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक रघुवीर सिंह व प्रधानाचार्य स.मोहन सिंह चौहान ने पुष्प अर्पित कर किया। विनोद गिरी, अतर सिंह, डीएस दुआ, रजत किशोर, सुबेग सिंह, गुरमिद्र कौर, अरविद्र कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी