महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा, स्वागत

वैश्य समाज की विभिन्न विभूतियों का किया सम्मान पवन गोयल बने महाराजा अग्रसेन के रथ के सारथी जासं सहारनपुर वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। बैंडबाजों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा का बाजारों में जगह-जगह स्वागत किया गया। भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। ममारोह में समाज की विशिष्ट विभूतियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:23 AM (IST)
महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा, स्वागत
महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा, स्वागत

सहारनपुर जेएनएन वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। बैंडबाजों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा का बाजारों में जगह-जगह स्वागत किया गया। भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। समारोह में समाज की विशिष्ट विभूतियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

रविवार को गोशाला रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सुबह हवन के बाद महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की पत्नी श्वेता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक व नगर विधायक संजय गर्ग ने किया। मुख्य संयोजक शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि जयंती समारोह में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से समाज के लोगों ने बढ़चढ़ भागीदारी कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया है। भव्य शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वज, संस्था का बैनर, ढोल, घोड़ों पर सवार युवक चल रहे थे। महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। बैंड धार्मिक धुनों से वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए थे। महाराजा अग्रसेन के रथ के सारथी पवन गोयल बने थे। शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे महाराजा अग्रसेन की जय-जयकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे। भगत सिंह चौक, बाजार मोरगंज, चौक फव्वारा, नया बाजार, सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, हलवाई हट्टा, दीनानाथ बाजार, बड़तला यादगार से होते हुए वापिस अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सह संयोजक पवन गोयल, श्रवण गर्ग, पंकज बंसल, सचिन गुप्ता, सचिन गर्ग, वरुण गोयल, ममता सिघल, सुमन गर्ग, योगेश कुच्छल, प्रदीप मित्तल, अतुल जैन, चंद्र प्रकाश गुप्ता, शोभाराम सिघल, डा.योगेश गुप्ता, राजकुमार बंसल, मुकेश गोयल, विनय जिदल, सुशील आर्य, सुभाष महंत, परमेंद्र बंसल, रवि सिघल, महावीर गुप्ता, डा.पवन सिघल, पार्षद पिकी गुप्ता, विशाखा, राजीव सिघल, रीना गर्ग, श्रवण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दीपक बंसल, आरती गुप्ता, रूचि मित्तल, अमिता गर्ग, रमा गुप्ता, प्रीति मित्तल, प्रभा गुप्ता, नीलम अग्रवाल, नरेश गोयल, अंकुर गर्ग, आलोक मित्तल, रमेश चंद गर्ग सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी