नानौता में नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं लोग

नानौता क्षेत्र में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कहीं आमजन पर भारी न पड़ जाए। बैंक हो या सड़क लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 10:35 PM (IST)
नानौता में नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं लोग
नानौता में नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं लोग

जेएनएन, सहारनपुर। नानौता क्षेत्र में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कहीं आमजन पर भारी न पड़ जाए। बैंक हो या सड़क लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक तरफ व शासन प्रशासन लोगों से मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है। वहीं नानौता में देवबंद रोड स्थित बैंक पर गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए लोग लाइन में लगे रहते हैं। हालांकि बैंक अधिकारियों व वहां मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा लोगों से नियमों का पालन करने की अपील को भी लोग अनसुना कर रहे हैं। अगर लोगों की इस लापरवाही को नहीं रोका गया तो यह पता नहीं कब किस पर भारी पड़ जाए। थानाध्यक्ष सौबीर नागर ने लोगों से मास्क का प्रयोग करने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

घाड़ क्षेत्र के गांवों में बांटी मेडिकल किट

मुजफ्फराबाद। घाड़ क्षेत्र में एमएलसी एके शर्मा द्वारा भिजवाई गई मेडिकल किट का नवनिर्वाचित प्रधान विजयपाल ओर उनकी टीम ने मांडुवाला सहित आधा दर्जन गांवों में वितरण किया।

बतादे की पीएम के करीबी एमएलसी एके शर्मा ने जिले में तीन हजार कोविड किट उपलब्ध कराई थी । जो एक सप्ताह से प्रतिदिन अलग अलग गांवों में बांटी जा रही है। मंगलवार को मंडुवाला में नवनिर्वाचित प्रधान विजयपाल राणा ने अपने हाथ से किट बांटकर वितरण की शुरुआत की जिसे एके शर्मा टीम के अमर शर्मा आदि ने ग्राम नानका, निवादा, मुजफ्फरपुर, भैसराव व चौंदाहेड़ी आदि में कोविड लक्षणयुक्त जरूरतमंद ग्रामीणों तक मेडिसन किट तथा मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान मांडूवाला विजयपाल राणा,मुकेश सैनी,सुशील चौधरी, संजय सैनी, विनय सैनी,संयम अरोड़ा ,डा. आयुष कांबोज, जितेंद्र त्यागी ,तुषार शर्मा, अमन धीमान, प्रतीक कश्यप आदि का सहयोग रहा। इस दौरान मेडिसिन किट प्राप्त करने वालों में संदीप, नीटू, नवीन, अमित, राजेन्द्र, प्रीतम, नाथी राम, अतर सिंह, मामराज,बलजीत,प्रेमलता,धर्मवीर,महेंद्र,संतोष, बाला , इरफान, पदम सिंह ,अमरीश, इरफान, अवनीश, राजन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी