भक्ति संगीत संध्या में बटोरी तालियां

दशलक्षण पर्व के उपलक्ष में जैन मिलन जागृति द्वारा आयोजित भक्ति संगीत संध्या से वातावरण धर्ममय हो गया। गुलाबी रंग केसरिया भजन ने मंदिर में भक्तजनों को भक्ति से सराबोर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:29 AM (IST)
भक्ति संगीत संध्या में बटोरी तालियां
भक्ति संगीत संध्या में बटोरी तालियां

सहारनपुर, जेएनएन। दशलक्षण पर्व के उपलक्ष में जैन मिलन जागृति द्वारा आयोजित भक्ति संगीत संध्या से वातावरण धर्ममय हो गया। गुलाबी रंग केसरिया भजन ने मंदिर में भक्तजनों को भक्ति से सराबोर कर दिया।

मंगलवार को चंद्रनगर स्थित जैन मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ सुशीला जैन व रेखा जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वीरांगनाओं ने महावीर प्रार्थना की प्रस्तुति दी। एलईडी पर भजन वीर तेरे नाम की पर भक्तजनों की खूब तालियां बटोरी।नाटक बुढि़या की लुटिया में अभिमान न करने का संदेश कलाकारों ने दिया। बाहुबली भगवान के मस्तकाभिषेक को खूबसूरती के साथ मंचन किया। संस्था अध्यक्ष निशी जैन, मंत्री मंजुल जैन व कोषाध्यक्ष मीतू गुप्ता ने अतिथियों का पटके पहनाकर स्वागत किया। वीरांगना अल्पना जैन, अलका जैन व स्वाति जैन ने बच्चों व अतिथियों का पुरस्कार दिए। वीरांगना सारिका जैन, सपना जैन, बबीता जैन, स्वाति जैन, रीमा जैन, अल्पना जैन ने मिलन के गीत पर नृत्य कर तालियां बटोरी। दीपा जैन, आभा जैन, अनिता जैन, कविता जैन, मंजू जैन, रश्मि जैन, सपना जैन, शालिनी जैन, सारिका जैन, शिखा जैन, सुशील जैन, अर्चना जैन, पूनम गोयल, अजय जैन, प्रमोद जैन, प्रवीण जैन, अनुज जैन, सुशील जैन, वीर जैन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी