मेडिकल कर्मियों की चुनाव बहिष्कार की घोषणा

पिलखनी के समीप राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बकाया चार माह का वेतन न मिलने चुनाव में मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर चुनावी माहौल में हलचल पैदा कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 08:13 PM (IST)
मेडिकल कर्मियों की चुनाव बहिष्कार की घोषणा
मेडिकल कर्मियों की चुनाव बहिष्कार की घोषणा

सरसावा (सहारनपुर) : पिलखनी के समीप राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यरत आउट सोर्सिग कर्मचारियों ने चार माह का वेतन नहीं मिलने के कारण मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है।

अंबाला रोड पिलखनी के समीप शेखुल हिद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कालेज मे यूं तो समय समय पर वेतन संबंधी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन होते रहते हैं। मगर अब इस चुनावी माहौल में मेडिकल कालेज में कार्यरत आउट सोर्सिग कर्मचारियों ने चुनावी बहिष्कार की घोषणा करके हल चल पैदा कर दी है। मेडिकल कालेज के प्रांगण मे वेतन संबंधी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि करीब 450 कर्मचारी आउट सोर्सिग पर कार्यरत हैं। उन्हें पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला। जिसके चलते वे आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी इस समस्या को कालेज प्रशासन अनसुनी कर देता है। मजबूर होकर सभी ने सर्व सम्मति से लोकसभा के चुनाव मे मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

यूनियन के प्रधान दीपक चौहान, फरहान खान, रजत शर्मा, अभिजीत, नरेंद्र राणा, नवीन राठौर, अशोक शर्मा, शुभम सैनी, विशाखा व रोमियो आदि ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरा नहीं की जाती वे अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे। उधर, इस संबंध में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविद त्रिवेदी का कहना है कि चुनाव के बहिष्कार सम्बंधित कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। कर्मियों के वेतन के लिए लखनऊ स्तर से बजट लाने पर विचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी