मालगाड़ी पटरी से उतरी, मचा हड़कंप

सहारनपुर जेएनएन। रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़बड़ी फैल गई जब रेलवे यार्ड से आ रही एक मालगाड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 06:26 AM (IST)
मालगाड़ी पटरी से उतरी, मचा हड़कंप
मालगाड़ी पटरी से उतरी, मचा हड़कंप

सहारनपुर जेएनएन। रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़बड़ी फैल गई जब रेलवे यार्ड से आ रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ट्रेन को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कराया। सोमवार रात्रि करीब 10.35 बजे खान आलमपुरा रेलवे यार्ड से खाली रैक की मालगाड़ी सहारनपुर स्टेशन की ओर आ रही थी। जैसे ही ट्रेन गुड्स लाइन प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंची, तभी कोच के कई पहिए अचानक पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरते ही गाड़ी पलटी खाने से बच गई। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तथा ट्रेन को पटरी पर लाने के कार्य में जुटे। इस दौरान इंजन से बोगी को अलग करने का प्रयास किया गया, लेकिन अलग नहीं हो पाई। देर रात तक ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा था। गुड्स लाइन होने के कारण रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। स्टेशन अधीक्षक भरत कुमार का कहना है कि गाड़ी के पटरी से उतरने की जाच की जा रही है। बाद में ही कुछ कह पाना संभव होगा।

chat bot
आपका साथी