एलएलबी छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

धरने की कमान एबीवीपी ने संभाली एक कार्यकर्ता अस्पताल भर्ती कराया जासं सहारनपुर जेवी जैन कालेज में एलएलबी में प्रवेश को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आंदोलित छात्रों का कहना था कि मांग पूरी होने तक उनका धरना जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:09 AM (IST)
एलएलबी छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
एलएलबी छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

सहारनपुर जेएनएन। जेवी जैन कालेज में एलएलबी में प्रवेश को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आंदोलित छात्रों का कहना था कि मांग पूरी होने तक उनका धरना जारी रहेगा।

बुधवार को कालेज गेट पर छात्रों का धरना अनवरत जारी रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क प्रमुख मोहित पंडित ने कहा कि छात्र तीन दिन से धरने पर है। तीन कार्यकर्ताओं की हालत खराब हो चुकी है। एक कार्यकर्ता शुभम जैसवाल को अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन जिला प्रशासन व कालेज सुध लेने को तैयार नही है। छात्र नेता पंकज उमरी व वामन सैनी का कहना था कि कालेज प्रशासन लगातार झूठे आश्वासन दे रहा है लेकिन अभी तक कोई भी प्रवेश लॉग इन नही हुआ। छात्र संध्या व रीतू ने कहा कि कालेज झूठ बोलकर फीस वापस करने की बात कह रहा है कि दाखिले विवि ने निरस्त कर दिए है। रियासत व कार्तिक ने कहा कि अभी हम बीमार हुए है अगर हमारी मांग पूरी नही होती तो हम मौत तक यही रहेंगे। धरने पर कालेज की ओर आए प्रतिनिधि को छात्रों ने कहा कि उन्हें लिखित आश्वासन चाहिए, यह सुनकर प्रतिनिधि वापस लौट गया। छात्रों का कहना था कि जब बार कौंसिल ऑफ इंडिया और विवि से कालेज को प्रवेश की अनुमति नही थी तो प्रवेश क्यों किए गए? धरने पर समर्थन देने के लिए पहुंचने वालों में रोहताश, राजू पंडित, मनीष, योगेश चौधरी, मनीष, विशाल, अक्षय, हिमांशु त्यागी आदि थे।

chat bot
आपका साथी