देवबंद एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

देवबंद (सहारनपुर) : एसडीएम देवबंद पर अभद्र व्यवहार एवं विधि विरुद्ध कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 09:38 PM (IST)
देवबंद एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
देवबंद एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

देवबंद (सहारनपुर) : एसडीएम देवबंद पर अभद्र व्यवहार एवं विधि विरुद्ध कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वकीलों ने एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार की घोषणा करते हुए जमकर नारेबाजी की।

गुरुवार को काफी अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय परिसर पहुंचे और प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम ऋतु पुनिया पर वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मुकदमों की सुनवाई मनमाने तरीके से करने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने कहा, वह तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाती हैं। अपनी बात रखने के लिए गए सिविल बार एसोसिएशन के प्रतिनिमंडल से भी अभद्र व्यवहार किया, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद त्यागी व महासचिव राशिद हुसैन ने कहा, जब तक उन्हें सम्मान नहीं मिलेगा, एसडीएम कोर्ट का कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। शुक्रवार को भी अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट के कार्य से विरत रहेंगे और शनिवार को बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। मौके पर पहुंचे सीओ सिद्धार्थ ¨सह ने अधिवक्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नारेबाजी जारी रखी। प्रदर्शन करने वालों में समय ¨सह पुंडीर, आशीष कुमार शर्मा, ठा. तुषार गौरव, सुनील कुमार शर्मा, मदनपाल ¨सह, बाल किशोर त्यागी, नरेश कुमार शर्मा, ठा. कुंवरपाल ¨सह, मनीष कुमार कश्यप, मोहम्मद आबिर आदि मौजूद रहे। उधर, एसडीएम ऋतु पुनिया का कहना है कि वकीलों के आरोप बेबुनियाद हैं।

chat bot
आपका साथी