राजेश को कराटे थर्ड डान उपाधि से किया सम्मानित

सहारनपुर : सहारनपुर के विंग चुंग-फू, ग्रैंड मास्टर राजेश आर्य को कराटे फेडरेशन ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 08:31 PM (IST)
राजेश को कराटे थर्ड डान उपाधि से किया सम्मानित
राजेश को कराटे थर्ड डान उपाधि से किया सम्मानित

सहारनपुर : सहारनपुर के विंग चुंग-फू, ग्रैंड मास्टर राजेश आर्य को कराटे फेडरेशन डब्लूकेएफ ने थर्ड डान ब्लैक बेल्ट की उपाधि से सम्मानित किया है। इसके अलावा कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया ने उनके शिष्य विट्टू सोनकर, निशांत गुप्ता को भी थ्री डान की उपाधि से सम्मानित किया।

बता दें कि राजेश आर्य देश-विदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 47 स्वर्ण तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सात स्वर्ण पदक अर्जित कर चुके हैं। ग्रैंड मास्टर राजेश आर्य 16 ब्लैक बेल्ट डिग्री धारक थे तथा नए खिताब से वह 19 ब्लैक बेल्ट डिग्रीधारी हो गए हैं। राजेश बालिकाओं व महिलाओं को निशुल्क सेल्फ डिफेंस स्कूल-कालेजों में सिखा रहे हैं। रविवार को पुलिस लाइन के सामने आयोजित कार्यक्रम के दौरान खेल जगत के लोगों ने राजेश का फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, अमित गनेजा, अंकुर अग्रवाल केएल अरोड़ा, प्रेमसागर, अल्पना तलवार, नेकीराम, जितेन्द्र नागर, अंकित भूटानी, सुशील पराशर, सूर्य प्रकाश दूबे, सूबेदार प्रदीप कुमार, डा. अशोक शर्मा, डा. हर¨वदर, डा. वी कुमार, डा. प्रभात वर्मा, विवेक गर्ग सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी