परिषदीय स्कूलों की जियो टैटिग, गूगल पर आएंगे नजर

बेसिक शिक्षा विभाग ने आनलाइन सिस्टम की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं। स्कूलों की सूरत और सीरत संवारने के साथ ही जल्द ही स्कूल गूगल पर नजर आएंगे। इसके लिए प्रेरणा पोर्टल के माध्यम उनकी जियो टैगिग का काम कराया गया है। नए शैक्षिक सत्र से यह प्रक्रिया पूरी तरह चालू हो सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 11:47 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों की जियो टैटिग, गूगल पर आएंगे नजर
परिषदीय स्कूलों की जियो टैटिग, गूगल पर आएंगे नजर

सहारनपुर, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग ने आनलाइन सिस्टम की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं। स्कूलों की सूरत और सीरत संवारने के साथ ही जल्द ही स्कूल गूगल पर नजर आएंगे। इसके लिए प्रेरणा पोर्टल के माध्यम उनकी जियो टैगिग का काम कराया गया है। नए शैक्षिक सत्र से यह प्रक्रिया पूरी तरह चालू हो सकेगी।

परिषदीय विद्यालयों को गूगल सर्च पर दिखाने के लिए प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से जियो टैगिग का काम कराया गया है। दूसरे चरण के कायाकल्प अभियान में स्कूलों के जियो फेसिग का डाटा लेना अनिवार्य किया है। इसके लिए प्रेरणा के नए वर्जन में संशोधन भी किया गया है। एप में जियो टैगिग का विकल्प जोड़ा गया है। जियो टैगिग हो जाने पर गूगल पर सर्च करने पर विद्यालयों की लोकेशन पता लग सकेगी। जिले के 865 प्राथमिक तथा 573 जूनियर स्कूल गूगल पर नजर आएंगे। जिले में विभाग द्वारा इस काम के लिए शिक्षकों को लगाया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए जिले के शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन डाटा फीड करने के साथ ही जियो टैगिग का भी विकल्प दिया गया है।

पत्नी पर लगाया लोहे की रोड से हमला करने का आरोप

देवबंद : मोहतशिम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी पत्नी बच्चे के साथ मारपीट कर रही थी। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसकी पत्नी ने लोहे की रॉड उसके सिर में दे मारी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी