बारिश के चलते देवबंद में दो मकान गिरे

देवबंद (सहारनपुर) : बारिश के चलते मोहल्ला बड़जियाउलहक में अचानक दो मकान भरभराकर गिर गए,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:15 PM (IST)
बारिश के चलते देवबंद में दो मकान गिरे
बारिश के चलते देवबंद में दो मकान गिरे

देवबंद (सहारनपुर) : बारिश के चलते मोहल्ला बड़जियाउलहक में अचानक दो मकान भरभराकर गिर गए, जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मकान के नीचे दबने से हजारों रुपये का सामान खराब हो गया।

नगर के मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी मो. रफी और मीर आलम रहते हैं। जिन्होंने बताया कि रात्रि में बारिश के चलते उनका मकान गिर गया।, जिसकी चपेट में आने से मकान स्वामी और बच्चे बाल-बाल बच गए। मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में मकान के अंदर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत यह रही की इस दौरान किसी भी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मकान स्वामी के मुताबिक मकान के गिरने से अंदर रखा हजारों रुपये का सामान बर्बाद हो गया। वहीं, एसडीएम ऋतु पुनिया ने बताया कि मकान गिरने की सूचना पर नगरपालिका और राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी