उच्च शिक्षण संस्थान समान ज्ञान वाले समाज के निर्माण में योगदान दें

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सैयद अखिल अहमद ने यूनिवर्सिटी सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित कार्यशाला में अपने व्याख्यान में कहा कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को समान ज्ञान वाले समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए इसे अपनाना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:37 PM (IST)
उच्च शिक्षण संस्थान समान ज्ञान वाले समाज के निर्माण में योगदान दें
उच्च शिक्षण संस्थान समान ज्ञान वाले समाज के निर्माण में योगदान दें

जेएनएन, सहारनपुर। ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सैयद अखिल अहमद ने यूनिवर्सिटी सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित कार्यशाला में अपने व्याख्यान में कहा कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को समान ज्ञान वाले समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने संकाय सदस्यों के बीच संविधान और संवैधानिक मूल्यों के प्रति गहरे सम्मान के साथ छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि भारत एक सतत विकास की मांग करता है जिसमें मानवाधिकारों, वैश्विक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता शामिल होनी चाहिए। जिससे प्रत्येक भारतीय वैश्विक नागरिक के रूप में प्रतिबिबित हो। उन्होंने भारतीय विविधता का सम्मान करने, समानता और न्याय के बीच जागरूकता पैदा करने और भागीदारी के महत्व का भी जिक्र किया। उनका कहना था कि वर्तमान में, प्रौद्योगिकी का उपयोग लगभग अपरिहार्य होता जा रहा है। इन सभी को प्राप्त किया जा सकता है यदि सभी संकाय सदस्य छात्रों में आलोचनात्मक सोच और रचनात्मकता विकसित हो। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 की मुख्य विशेषताएं बताते हुए कहा कि जैसे नवाचार व उद्यमिता को एक बार अपनाने के बाद 2030 तक 50 प्रतिशत सकल नामांकन अनुपात का लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कि भारत एक या दो दशक में एक महाशक्ति बन जाएगा जैसा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा परिकल्पित किया गया था।

सम्मेलन में पुरातन छात्र छात्राओं ने साझा किए अपने अनुभव

शुक्रवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय उन्हें पुरातन छात्र परिषद के तत्वाधान में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पुरातन छात्र छात्राओं पुरानी यादें ताजा कर अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर संचालन कर रहे महाविद्यालय कि डा. इंदु और डा. अजय कुमार बिद के निर्देशन में आज कार्यक्रम में पुरातन छात्र छात्राओं ने अपने कैरियर से संबंधित समस्याओं को विस्तारपूर्वक साझा करते हुए अनुभवों को एक दूसरे के साथ प्रस्तुत किया। प्रोफेसर डा.अजय कुमार बिद ने छात्र छात्राओं को जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने का सटीक रास्ता बताया। इस अवसर पर सभी पुरातन छात्र छात्राओं की कैरियर काउंसलिग की गई। ताकि भविष्य में इसका उन्हें लाभ मिल सके। इस मौके पर प्राचार्य डा. प्रवेंद्र कुमार, डा. योगेंद्र कुमार, डा. प्रदीप कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. गरिमा चौधरी, डा. अजय कुमार बिद, कुलदीप सिंह, रीना राय आर्य, विवेक, गोविदा तथा ओमपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी