आंदोलनकारी किसान स्वास्थ्य परीक्षण को राजी

साढ़ौली कदीम (सहारनपुर) : गुरुवार को आमरण अनशन कर रहे किसानों द्वारा इलाज के लिए आई ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:27 PM (IST)
आंदोलनकारी किसान स्वास्थ्य परीक्षण को राजी
आंदोलनकारी किसान स्वास्थ्य परीक्षण को राजी

साढ़ौली कदीम (सहारनपुर) : गुरुवार को आमरण अनशन कर रहे किसानों द्वारा इलाज के लिए आई चिकित्सकों की टीम को बैरंग लौटा देने के बाद शुक्रवार को एसडीएम दलबल के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचे और किसानों से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा के बारे में बातचीत की। काफी समझाने के बाद किसान इलाज के लिए मान गए। जिस पर एसडीएम ने हालत बिगड़ने के कारण दो किसानों को जिला अस्पताल के लिए रवाना कराया।

गौरतलब है कि टोडरपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर 20 अक्टूबर से चल रहे इस आंदोलन के बीच आमरण अनशन शुरू हो गया था। तबीयत खराब होने पर बुधवार को दो किसानों को प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उसके बाद उनकी सुध नहीं ली। जिसके चलते किसानों में रोष फैल गया। इसी स्थिति के कारण गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठे किसानों ने चिकित्सकों की टीम को स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज कराने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार को एसडीएम एसएच शर्मा, थाना प्रभारी चिलकाना जितेन्द्र ¨सह के साथ पहुंचे और किसानों से इलाज के बारे में बातचीत कर समझाया।

हालांकि सरकारी स्तर से किसानों को वापस लाने की सुविधा देने से तो प्रावधान का हवाला देकर इंकार कर दिया गया, लेकिन इंस्पेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें सूचना देंगे तो वह किसानों को वापस लाने की व्यवस्था अपने स्तर से करा देंगे। शुक्रवार को आमरण अनशन के चलते किसान पदम प्रकाश व हाजी खुर्शीद की हालत बिगड़ गई। जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जबकि अन्य किसानों का आमरण अनशन जारी है। शुक्रवार को अनशन स्थल पर मौजूद लोगों में दर्शन लाल, हाजी मुकर्रम, बुद्ध¨सह, अरशद अली, आमिर चौहान, यशविन्द्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी