उधार सामान को लेकर दो पक्ष भिड़े, नौ घायल

बेहट (सहारनपुर) : कोतवाली क्षेत्र के हथौली गांव में परचून की दुकान से उधार सामान देने से मन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 10:12 PM (IST)
उधार सामान को लेकर दो पक्ष भिड़े, नौ घायल
उधार सामान को लेकर दो पक्ष भिड़े, नौ घायल

बेहट (सहारनपुर) : कोतवाली क्षेत्र के हथौली गांव में परचून की दुकान से उधार सामान देने से मना करने पर दुकानदार शाकिर व शुभम में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सभी घायल कोतवाली इसके बाद सीएचसी पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर गई।

शाकिर पुत्र नूरहसन का कहना है कि उसकी परचून की दुकान है। सुबह जब वह दुकान खोलने ही लग रहा था तो शुभम पुत्र राकेश सामान लेने गया। जिसे उसने उधार देने से मना कर दिया तो इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। बाद में दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। जबकि, शुभम पुत्र राकेश पक्ष का कहना है कि दुकान पर मादक पदार्थ बेचने से मना करने पर झगड़ा हुआ। इंस्पेक्टर छोटे ¨सह का कहना है कि बात उधार न देने पर ही बिगड़ी है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों की ओर से तीन महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए। एक पक्ष के शाकिर, आशिक, मोहसिना, नूरहसन व दूसरे पक्ष के शुभम, राकेश, प्रकाशी व मेघवती आदि के नाम शामिल है। इनमें से कई को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी