छात्राओं ने दिया नारी सशक्तीकरण का संदेश

खेड़ा अफगान में मंगलवार को फंदपुरी स्थित श्री स्वामी केला नाथ कन्या इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ स्वामी केलानाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अथिथि सपा नेता जगपाल दास गुर्जर तथा प्रबंधक सुशील कुमार ने दीप प्रज्जवलित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 11:24 PM (IST)
छात्राओं ने दिया नारी सशक्तीकरण का संदेश
छात्राओं ने दिया नारी सशक्तीकरण का संदेश

सहारनपुर, जेएनएन। खेड़ा अफगान में मंगलवार को फंदपुरी स्थित श्री स्वामी केला नाथ कन्या इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ स्वामी केलानाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अथिथि सपा नेता जगपाल दास गुर्जर तथा प्रबंधक सुशील कुमार ने दीप प्रज्जवलित किया।

इस दौरान बालिकाओं ने देशभक्ति के कार्यक्रम और नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए समाज में बढ़ती नशाखोरी पर कटाक्ष किया। राधा-कृष्ण बनी बालिकाओं ने लोकगीत के माध्यम से वाहवाही बटोरी। वहीं छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं अंशिका, क्षेया, प्रार्ची, ऑचल, इशु, सोफिया, शिफानाज, उमरा, सरिता, किरण, काजल, राखी, अंजली, तनु, मुस्कान, छवि, वंशिका आदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति सपा नेता जगपाल दास ने कहा कि लड़कियां देश की भाग्य विधाता हैं। यदि लड़कियां नहीं होगीं तो लड़के कहां से आएंगे। उन्होंने कहा कि आज के समाज मे लड़कियां लड़कों से आगे हैं। आज लडकियां सेना मे भर्ती होकर अपने देश की सीमाओं पर डटी हैं। इस दौरान प्रबंधक सुशील कुमार, प्रधानाचार्या अनिता शर्मा, राधेलाल, चमन सिंह, आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामधन सिंह इस मौके पर, फंदपुरी पुलिस चौकी प्रभारी इदंरजीत सिंह, पंडित ज्योति प्रसाद कमेटी के अध्यक्ष राधेलाल वर्मा, चमन सिंह दरोगा, असजद सिद्धिकी, जयसिंह, गजराज, वेदपाल, संजय, मुकेश कुमार, संजय वर्मा, मुजाम्मिल खान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी