आईआईटी एडवांस में गौरव को 761वीं रैंक

सहारनपुर जेएनएन। आईआईटी एडवांस-2021 में एबीसी इंस्टीट्यूट के छात्र गौरव डाबर ने 761व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:26 PM (IST)
आईआईटी एडवांस में गौरव को 761वीं रैंक
आईआईटी एडवांस में गौरव को 761वीं रैंक

सहारनपुर, जेएनएन। आईआईटी एडवांस-2021 में एबीसी इंस्टीट्यूट के छात्र गौरव डाबर ने 761वीं रैंक हासिल की। इंस्टीट्यूट में गौरव को बुके देकर स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

शुक्रवार को आइआइटी एडवांस का रिजल्ट घोषित हुआ। हकीकत नगर स्थित एबीसी इंस्टीट्यूट में सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल कक्षा-12 के छात्र गौरव डाबर ने रिजल्ट में 761वीं रैंक हासिल की। गौरव का बुके देकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. शाहिद अंसारी ने गौरव डाबर के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शिविर में की 145 मरीजों के आंखें जांची

चिलकाना: विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में डा. श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल की ओर से चिलकाना सेंटर में लगे निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में शुक्रवार को 145 मरीजों की आंखों की जांच कर उनका उपचार किया गया है।

शिविर में पहुंचीं डा. प्रीति ने मरीजों की आंखें जांची। इससे पहले नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चांद ने आई कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर चैरिटी आई हास्पिटल के कोआर्डिनेटर अंकित कुमार एवं विवेक कुमार, विपिन कुमार, अजय सैनी, प्रवीण गोयल, मो. उस्मान, अरविंद जैन, अमृत लाल, पूर्व सभासद यूनुस कुरैशी, अमित कुमार, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

तीन किलो डोडा बरामद

सरसावा: थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिह ने जानकारी देते बताया कि गश्त करती पुलिस अंबाला रोड एक दरगाह के सामने से होकर गुजर रही थी। उसने संदिग्ध युवक को पकड़ तलाशी ली तो उसके पास थैले से तीन किलो डोडा पोस्त मिला। युवक ने आपना नाम दीपक पुत्र बलदेव निवासी मोहन कालोनी सरसावा निवासी बताया पुलिस ने कानूनी कार्य वाही करते संबंधित धाराओं मे उसे जेल भेजा।

chat bot
आपका साथी