दुकान व गोदाम में आग से लाखों का नुकसान

संस, गंगोह (सहारनपुर): चीनी के गोदाम में मंगलवार सुबह लगी भयंकर आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 09:55 PM (IST)
दुकान व गोदाम में आग से लाखों का नुकसान
दुकान व गोदाम में आग से लाखों का नुकसान

संस, गंगोह (सहारनपुर): चीनी के गोदाम में मंगलवार सुबह लगी भयंकर आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर बड़े मदरसे के सामने आदेश कुमार की दुकान है। वह चीनी व रिफाइंड आदि का कारोबार करते हैं। वहीं पर उनका गोदाम है। सुबह करीब 7.30 बजे अज्ञात कारणों से दुकान व गोदाम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। आदेश के वहां तक पहुंचते तक आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों के प्रयास के बावजूद आग बढ़ती चली गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग बढ़ने से अन्य दुकानों तक आग पहुंचने का अंदेशा देख दुकानदारों ने सामान निकालना शुरू कर दिया। काफी देर तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो भीड़ ने हंगामा आरंभ कर दिया तथा सहारनपुर चौक पर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस से भी अभद्रता का प्रयास किया। पहले फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची, करीब दो घंटे बाद सरसावा व सहारनपुर से गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इसी बीच पानी खत्म हो जाने पर आग फिर भड़क गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में दुकान और गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया। पास में स्थित दुकान में रखे मोबाइल खराब हो गए। पास की कई अन्य दुकानों में भी नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी