शुल्क प्रतिपूर्ति 94 हजार, कालेज की फीस 67 हजार

सहारनपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा कि शासन से ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:35 PM (IST)
शुल्क प्रतिपूर्ति 94 हजार, कालेज की फीस 67 हजार
शुल्क प्रतिपूर्ति 94 हजार, कालेज की फीस 67 हजार

सहारनपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा कि शासन से बीफार्मा की शुल्क प्रतिपूर्ति 94 हजार आई है, जबकि कालेज की फीस 67200 रुपये है। उन्होंने नारेबाजी-प्रदर्शन कर कालेज प्रशासन पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

बुधवार को परिषद के बैनर तले बिहारीगढ़ के एक कालेज के बीफार्मा के छात्रों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिला संयोजक सन्नी सैनी, जिला संपर्क प्रमुख मोहित पंडित व महानगर मंत्री अंकित सैनी ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग की शासन से शुल्क प्रतिपूर्ति 94 हजार आई है, जबकि कालेज की फीस केवल 67200 है। पूर्व जिला संयोजक अमरदीप कोरी ने बताया कि सिक्योरिटी फीस केवल प्रथम वर्ष में जमा होती है, जबकि कालेज प्रत्येक वर्ष 10 हजार की सिक्योरिटी लेकर छात्रों-अभिभावकों का शोषण कर रहा है। पूर्व मे कालेज का नाम छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़ा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में पांच वर्षो का आडिट कराकर कालेज की जांच कराने की मांग की है। इस दौरान कमल कुमार, विपिन कुमार, शुभम, आशु, अंकुर, आशीष, अर्जुन,विनीत ऋषि, कार्तिक चौहान, सावन कुमार, केवल कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी