अतिक्रमण पर चली नगर पंचायत की जेसीबी

नानौता (सहारनपुर) : नगर में फैले अतिक्रमण को जेसीबी ने सफाया कर मलबे को नगर पंचायत द्वारा जब्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:13 PM (IST)
अतिक्रमण पर चली नगर पंचायत की जेसीबी
अतिक्रमण पर चली नगर पंचायत की जेसीबी

नानौता (सहारनपुर) : नगर में फैले अतिक्रमण को जेसीबी ने सफाया कर मलबे को नगर पंचायत द्वारा जब्त कर लिया गया। फल व सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि उन्हें अपनी सब्जी को हटाने का मौका तक नहीं दिया गया। पूर्व चेयरमैन अफजाल खान ने अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात नहीं किया जाए।

शनिवार को एसडीएम संगीता गौतम के नेतृत्व में नगर पंचायत ईओ जितेन्द्र राणा, एसओ सुधीर कुमार उज्जवल, तहसीलदार ओपेश तिवारी, आर आई सचिन चौधरी, लेखपाल सुशील कुमार, राजपाल ¨सह, सहित भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की शुरुआत नगर के भारी अड्डे से की गई। इसके बाद जैसे ही जेसीबी दिल्ली रोड व देवबंद रोड पर पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने लगे टीन शेड हटाने लगी। कुछ दुकानदारों ने एसडीएम से अपील की कि वो कुछ समय की मोहलत दें, लेकिन एसडीएम ने उनकी अपील खारिज कर दी। जल्दबाजी में अपनी दुकान के आगे से एंगल खोलते समय घायल हुए दुकानदार ¨चतामणि को अस्पताल ले जाया गया, इस घटना से व्यापारियों में अधिकारियों के विरूद्व रोष व्याप्त है।

-टीम पर पक्षपात का आरोप भी लगा

कुछ दुकानदारों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात बरता गया है, जबकि एसडीएम ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सभी की साथ एक समान कार्य किया गया है। किसी भी तरह का पक्षपात नही किया गया।

ईओ जितेन्द्र राणा का कहना है कि किसी भी दशा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने नहीं दिया जाएगा। परिवार के गुजारें के लिए अधिकारियों से ठेली लगाने की व्यवस्था किए जाने की अपील की गई। संजय चौक पर पहुंचकर पूर्व चेयरमैन अफजाल खान ने एसडीएम से कहा कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात नहीं किया जाए। कुछ का आरोप है कि संजय चोक पर जो पुलिस चौकी बनी है। वो भी अतिक्रमण ही है, लेकिन उसे नहीं हटाया गया, गरीबों के खोके व ठेलियां हटा दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी