वाणिज्य कर विभाग के लिपिक संवर्ग का धरना

सहारनपुर : यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 09:51 PM (IST)
वाणिज्य कर विभाग के लिपिक संवर्ग का धरना
वाणिज्य कर विभाग के लिपिक संवर्ग का धरना

सहारनपुर : यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरु कर दिया है। आंदोलन के तहत लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पुंडीर की अध्यक्षता व बृजपाल सतपुरी के संचालन में सोमवार को लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों ने दिल्ली रोड स्थित वाणिज्यकर भवन पर दरी बिछाकर धरना शुरु किया। अशोक पुंडीर ने कहा कि 20 जून तक चलने वाले आंदोलन में एसोसिएशन की मांग है कि कैडर पुर्नगठन का कार्य विभागीय समिति के माध्यम से पूर्व की भाति कराया जाए साथ ही वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को जीएसटी प्रणाली में कार्य का दायित्व का शीघ्र आवंटन किया जाए। कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर नई भर्ती करायी जाने संबंधी मांगे रखी गयी। निर्णय लिया गया कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो लिपिक संवर्ग के समस्त कर्मचारी आंदोलन को तेज करने के लिए विवश होंगे। धरने पर कर्म¨सह, संदीप धामा, अवनीश शर्मा, अभिषेक वर्मा, संजीव पंवार, आशा रानी, फरहाना, सुनीता, अतुल त्यागी, रणधीर ¨सह, सोहराब, विपिन गुलाटी, विवेक झां, बृजपाल ¨सह, राजकुमार शर्मा, अवधेश, रवि पटेल, रोहित कुमार, योगेश कुमार, किशोर गौतम, सचिन कुमार, प्रणव सक्सेना, नंदन ¨सह, अंकुश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, पर¨वद्र, पूरण ¨सह, शाहनवाज, लक्ष्मीदत्त, अनिल रुहेला, राजीव शर्मा, मुर्सलीन, सुशील कुमार, विजय नरुला, सिद्धार्थ रुहेला, शशि सैनी, अनिल रुहेला, अंबर इकबाल, रामरतन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी