गंदगी न हटने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

गांव की वाल्मीकि बस्ती में एक साल से घरों व सड़कों पर गंदा पानी भरने व कचरा जमा होने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। समस्या का समाधान न होने की वजह से लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:26 AM (IST)
गंदगी न हटने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
गंदगी न हटने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

अंबेहटा (सहारनपुर) : गांव की वाल्मीकि बस्ती में एक साल से घरों व सड़कों पर गंदा पानी भरने व कचरा जमा होने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। समस्या का समाधान न होने की वजह से लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। गांव की वाल्मीकि बस्ती के निवासी चंद्रपाल, भूप सिंह, विजेंद्र कुमार, जॉनी, धर्म सिंह व संदीप कुमार आदि का कहना है कि उनके घर के आगे व सड़कों पर गन्दा पानी भरा हुआ है। यहां से उठने वाली दुर्गंध से आमजन परेशान हैं। ग्रामीणों में इसको लेकर रोष पनप रहा है। जिसके कारण समस्या का समाधान न होने पर पीड़ित लोगों ने चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही है। उधर प्रधान प्रतिनिधि विजय पाल भट्ट ने बताया कि गांव के तालाब पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे सड़कों का पानी तालाब में न जाकर सड़कों पर बहता है या वाल्मीकि बस्ती के घरों में भर जाता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनेक बार तहसील दिवस व एसडीएम आदि अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, परन्तु कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

chat bot
आपका साथी