चाइनीज मांझे के कारण पांच घरों में उतरा करंट, तीन बच्चे झुलसे

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताहरपुर में हाइटेंशन लाइन के करंट से गांव के पांच घरों में करंट उतर गया। घरों में रखे बिजली उपकरण तो फुके ही साथ ही तीन बच्चे भी झुलस गए। तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:40 PM (IST)
चाइनीज मांझे के कारण पांच घरों में उतरा करंट, तीन बच्चे झुलसे
चाइनीज मांझे के कारण पांच घरों में उतरा करंट, तीन बच्चे झुलसे

सहारनपुर, जेएनएन। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताहरपुर में हाइटेंशन लाइन के करंट से गांव के पांच घरों में करंट उतर गया। घरों में रखे बिजली उपकरण तो फुके ही, साथ ही तीन बच्चे भी झुलस गए। तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चाइनीज मांझा करंट उतरने का कारण बना। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर गांव की बिजली आपूर्ति बंद कराई।

ताहरपुर गांव शहर से सटा है। यहां पर कांशीराम कालोनी भी बनी हुई है। रविवार की शाम ताहरपुर गांव के कुछ बच्चे एक मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। उसी समय अचानक उनका मांझा मकान के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टकरा गया, जिसके बाद पांच मकानों में करंट उतर गया। दो मकानों के लिटर में भी दरार आ गई, जिस कारण गांव में हड़कंप मच गया। ताहरपुर निवासी विकास का 10 वर्षीय पुत्र सागर, अजीत का 11 वर्षीय पुत्र प्रिस और 14 वर्षीय निशांत गंभीर रूप से झुलस गए। कुछ ग्रामीण झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। देहात कोतवाली प्रभारी संतोष त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने झुलसे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की। थाना प्रभारी संतोष त्यागी ने बताया कि बच्चों के मांझे के कारण करंट उतरा था, जिस कारण हादस हुआ।

दहशत में आए लोग

करंट मकानों में उतरने से ताहरपुर के लोग दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि हाइटेंशन की लाइन उनके गांव के ऊपर से गई हुई है। उनके साथ कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। जिन घरों के उपकरण फूंके हैं, वह बेहद डरे और सहमे हुए हैं।

तार पर कपड़े डाल रहे ग्रामीण पर गिरा बिजली तार, मौत

संवाद सूत्र, जड़ौदापांडा: कस्बे में तार पर कपड़े डालते वक्त ऊपर बिजली का तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदापांडा निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र पुत्र गोरधन रविवार की शाम करीब पांच बजे स्नान करने के उपरांत तार पर कपड़े डाल रहा था। उसी दौरान घर के पास खड़े खंभे से बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिसके चलते राजेन्द्र बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में स्वजनों ने निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहुंची पुलिस को स्वजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया।

chat bot
आपका साथी