स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल उपलब्ध कराएं: डीएम

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप 100 दिन के भीतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 AM (IST)
स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल उपलब्ध कराएं: डीएम
स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल उपलब्ध कराएं: डीएम

सहारनपुर, जेएनएन। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप 100 दिन के भीतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन सौ दिन का अभियान के अंतर्गत विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को नल से जल मुहैया कराने के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ने जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाकर निर्धारित विद्यालयों एवं आंगनबाडी केंद्रों में शत प्रतिशत पेयजल आपूर्ति का कार्य हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान पर हैंडपंप अथवा सबमर्सिबल पंप की आवश्यकता है तो उसका आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिये कि भवनों के जर्जर होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिराने के लिए मूल्यांकन समिति से मूल्यांकन कराकर गिराने जाने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को आपरेशन कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश है। इस अवसर पर में जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी तथा जल निगम से अनुराग सिंह, नरेश गुप्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी