शाकंभरी क्षेत्र में मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी परिक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मेले में दुकानें दर्शनार्थियों की लाइनें पार्किंग व सुरक्षा के अन्य बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर देखा। डीएम व एसएसपी का कहना था कि प्रत्येक दशा में मेले का सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित किया जाना है।

By Praveen KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Sep 2022 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Sep 2022 07:20 AM (IST)
शाकंभरी क्षेत्र में मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण
शाकंभरी क्षेत्र में मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी विपिन ताडा ने बुधवार को सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी परिक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने यहां प्रथम नवरात्र से लगने वाले शारदीय नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं के बारे में मेला आयोजन में मंदिर से बाहर की व्यवस्थाओं को संभालने वाली जिला पंचायत व तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। डीएम व एसएसपी ने सिद्धपीठ व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह से भी मेले के बारे में चर्चा की और परिक्षेत्र में घूमकर जायजा लिया।

प्रथम नवरात्र से लगने वाला है मेला 

गौरतलब है कि मंगलवार को सिद्धपीठ परिक्षेत्र में अचानक आई बाढ़ में श्रद्धालुओं की कार बह गई थी, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी और उसकी तीन बेटियां तथा चालक को लोगों ने बचाया था। इस सिद्धपीठ पर वर्ष में लगने वाला सबसे बड़ा शारदीय नवरात्र मेला प्रथम नवरात्र से लगने वाला है, जो पूर्णिमा तक चलता है। मेले को व्यवस्थित एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने बुधवार को परिक्षेत्र में करीब तीन घंटे तक मैराथन चर्चा एवं निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में दुकानें, दर्शनार्थियों की लाइनें, पार्किंग व सुरक्षा के अन्य बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर देखा। डीएम व एसएसपी का कहना था कि प्रत्येक दशा में मेले का सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित किया जाना है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की भावनाओं से भी कहीं खिलवाड़ न हो और न ही बाढ़ से सुरक्षा में कहीं चूक रहे। उन्होंने जिला पंचायत व तहसील के अधिकारियों को मेला परिक्षेत्र का ब्लू प्रिंट तैयार कर प्रस्तुत करने निर्देश दिए।

मेले की व्यवस्थाओं के बारे में सुझाव लिए

डीएम व एसएसपी ने राणा आदित्य प्रताप सिंह के साथ भी चर्चा करते हुए मेले की व्यवस्थाओं के बारे में सुझाव लिए। इस मौके पर एडीएम ई डा. अर्चना द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, एसपी देहात सूरज राय, जिला के अपर मुख्य अधिकारी बाबूराम, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ मुनीष चंद्र व इंस्पेक्टर एचएम सिंह शामिल हुए। उधर, एसएसपी ने इंस्पेक्टर मिर्जापुर को रक्तदंतिका मंदिर पर बाढ़ सुरक्षा चौकी की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए ताकि परिक्षेत्र में वायरलेस से बाढ़ की सूचना पहले ही मिल जाए।

chat bot
आपका साथी