डेंगू से पांच वर्षीय मासूम की मौत

देवबंद (सहारनपुर) : नगर में बुखार का कहर चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को डेंगू बुखार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 09:42 PM (IST)
डेंगू से पांच वर्षीय मासूम की मौत
डेंगू से पांच वर्षीय मासूम की मौत

देवबंद (सहारनपुर) : नगर में बुखार का कहर चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को डेंगू बुखार से पीड़ित पांच वर्षीय मासूम बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक सप्ताह में बुखार से हुई मौत का यह दूसरा मामला है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है।

तहसील क्षेत्र के गांव साखन कला निवासी कपित की पांच वर्षीय पुत्री आक्षी पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी। रक्त जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर किशोरी को देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था। रविवार को मासूम बालिका ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के पिता कपिल ने बताया कि बुखार का कहर चरम पर है। गांव में अभी भी दर्जनों लोग डेंगू समेत अन्य बुखारों से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। चार दिन पूर्व खेड़ा मुगल गांव निवासी सुदेश पाल की भी बुखार से से मौत हो गई थी। पंद्रह दिन पूर्व दारुल उलूम वक्फ के छात्र ने भी बुखार के चलते दम तोड़ दिया था। सप्ताह के भीतर दूसरी मौत होने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। एसडीएम ऋतु पूनिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी