आंगनबाड़ी यूनियन ने डीएम को दिया ज्ञापन

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों की नौकरी छीनने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:12 AM (IST)
आंगनबाड़ी यूनियन ने डीएम को दिया ज्ञापन
आंगनबाड़ी यूनियन ने डीएम को दिया ज्ञापन

सहारनपुर, जेएनएन। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों की नौकरी छीनने का आरोप लगाया। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिलाध्यक्ष कुर्रत व जिला महामंत्री रजनी राणा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को सौंपा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को पांच लाख रुपये व एक मुश्त पेंशन की सुविधा दी जाए, साथ ही समय-समय पर पदोन्नति आदि की भी सुविधा भी मुहैया कराई जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते कहा कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वह धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगी। इस दौरान सत्यवती, गुलशन, गजाला, श्रीलेखा, सुनीता, निशू, नवनीत आदि थी।

chat bot
आपका साथी