सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर किया जूनियर का स्वागत

मदर टेरेसा पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जूनियर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। विशेष पंवार को मिस्टर तथा श्रेया गौर को मिस फ्रेशर्स चुना गया। बाद में लैंप लाइटिग सेरेमनी में शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:11 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर किया जूनियर का स्वागत
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर किया जूनियर का स्वागत

सहारनपुर, जेएनएन। मदर टेरेसा पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जूनियर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। विशेष पंवार को मिस्टर तथा श्रेया गौर को मिस फ्रेशर्स चुना गया। बाद में लैंप लाइटिग सेरेमनी में शपथ दिलाई गई।

शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय गर्ग, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा.एसके वाष्र्णेय, पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान, संस्थाध्यक्ष एसएस राणा, निदेशक पलक राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रा गीता ने सरस्वती वंदना की भक्तिमय प्रस्तुति दी। मेघा और मीनाक्षी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिला चिकित्सालय की मैटर्न रीटा ने नर्सिंग छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। मिस्टर एवं मिस फेशर्स प्रतियोगिता की जज पलक राणा, प्रिया शेरोन व प्रतिमा राणा द्वारा विशेष पंवार को मिस्टर तथा श्रेया गौर को मिस फ्रेशर्स चुना गया। इस मौके पर प्रिया, इशिता शर्मा, दीक्षा, अमारा, डा.सौम्या, अमरीश, दिव्यानी, आशीष चौधरी, हिमांशु, डा.मुसरती, शैली, सारांशिका, निदा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी