जहरीली शराब से मरने वालों को मुआवजा देना गलत

देवबंद (सहारनपुर) : भाजपा नगर अध्यक्ष के बाद अब उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने भी जहरीली शराब से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:29 PM (IST)
जहरीली शराब से मरने वालों को मुआवजा देना गलत
जहरीली शराब से मरने वालों को मुआवजा देना गलत

देवबंद (सहारनपुर) : भाजपा नगर अध्यक्ष के बाद अब उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने भी जहरीली शराब से मरने वालों के पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने को गलत ठहराया है। मंच ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि मृतकों को किसी भी प्रकार का मुआवजा देना अपराध को बढ़ावा देना है।

उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि जहरीली शराब बनाना और पीना दंडनीय अपराध है इसलिए दोनों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इतना ही नहीं नकली शराब के कारण हुई मौतों के लिए कोई मुआवजा नहीं दिया जाना चाहिए। कहा कि जहरीली शराब कांड के लिए आबकारी विभाग जिम्मेदार है। ज्ञापन में शराब कांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, नकली शराब के धंधे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने, नकली शराब पीकर मरने वालों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने या मुआवजे की मांग करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई। बता दें कि बुधवार को भाजपा नगराध्यक्ष गजराज राणा ने भी बयान दिया था जिसमें उन्होंने जहरीली शराब कांड के पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने को गलत परंपरा बताया था।

chat bot
आपका साथी