दरगाह जमालिया पर चढ़ाई अजमेर शरीफ से लाई चादर

सहारनपुर जेएनएन। दरगाह जमालिया का तीन द्विवसीय सालाना उर्स का समापन पर जायरीनों द्वारा अजमेर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:29 PM (IST)
दरगाह जमालिया पर चढ़ाई अजमेर शरीफ से लाई चादर
दरगाह जमालिया पर चढ़ाई अजमेर शरीफ से लाई चादर

सहारनपुर, जेएनएन। दरगाह जमालिया का तीन द्विवसीय सालाना उर्स का समापन पर जायरीनों द्वारा अजमेर शरीफ से लाई चादर को दरगाह में चढ़ाए जाने के उपरांत समापन हुआ इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आए मशहूर कव्वालों दरगाह की शान मे एक से बढ़कर एक नात कलाम पेश कर श्रोताओं अकीदतमंदों से वाहवाही बटोरी।

सोमवार को उर्स के तीसरे दिन समापन पर दरगाह के गद्दी नशी विकारुर्र रहमान जमाली के आवास पर खुसूसी महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ यहां पर बाहर से आए मशहूर कव्वालो ने दरगाह की शान में एक से बढ़कर एक नात व कलाम पेश कर वाहवाही लूटी बाद में परंपरागत जायरीनो द्वारा अजमेर शरीफ से लाई चादर को जूलूस के रूप मे नकुड़ रोड स्थित दरगाह मे जाकर चढ़ाई गई। चादर ए जूलूस मे भी कव्वाल शामिल हो दरगाह की शान मे नात कलाम पेश कर रहे थे। जुलूस का आनेक स्थानो पर जलपान करा स्वागत किया गया। इस मौके पर दरगाह के गद्दी नशी विकारुर्र रहमान जमाली ,नयाब गद्दी नशी सैफुर्ररहमान जमाली,प्रबंधक हम्माद जमाली, सह प्रबंधक गयासुर्ररहमान जमाली के अलावा मुनाजिर हुसैन जैदी, राव सईद,लईक बेग, सलीम अहमद आदि भारी संख्या मे अकीदतमंद मौजूद रहे।

खटीक महासभा के पदाधिकारी घोषित

जागरण संवाददाता सहारनपुर: राष्ट्रीय खटीक महासभा की ब्रिजेश नगर में हुई बैठक में सामाजिक कुरीतियां दूर के आह्वान के साथ ही पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक का शुभारंभ गुरुगोरखनाथ, बाबा दुर्बलनाथ, डा. भीमराव आंबेडकर को पुष्प अर्पित कर हुई। बाद में रमेश सूर्यवंशी को जिला मीडिया प्रभारी, सुभाष चंद को संरक्षक, प्रदीप कुमार को सेक्टर अध्यक्ष, नरेश कुमार महासचिव, अनिल कुमार को सचिव मनोनीत किया गया। इस दौरान सुभाष चंद, नरेन्द्र खोटियान, राजेश धनगर, राकेश कन्नौजिया, लवकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, विजय मोंगा, संदीप खोटियान, वेदप्रकाश, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

-----------

वेंडिग जोन बनाने का विरोध

जासं सहारनपुर: अमन ए हिद विकास समिति ने डीएम को ज्ञापन देकर नगर निगम द्वारा चिलकाना मार्ग स्थित मंडी समिति के पीछे 62 फुटा रोड पर वेंडिग जोन बनाने का विरोध किया है। समिति के प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि इस मार्ग पर कई स्कूल व स्वास्थ्य केन्द्र है जहां महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण होता है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है तथा इस मार्ग पर निगम द्वारा वेंडिग जोन के निर्माण कराना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क छोटी होने से दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के निवासियों को भी भारी आपत्ति है। इस दौरान गुलशेर आढ़ती, सलीम अहमद, जीशान अहमद, शौकीन, सुहेल, सतपाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी