एल्पाइन पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम

सहारनपुर: एल्पाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को नृत्य प्रस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:55 PM (IST)
एल्पाइन पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम
एल्पाइन पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम

सहारनपुर: एल्पाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को नृत्य प्रस्तुतियों के साथ समारोह पूर्वक विदाई दी गई।

चिलकाना रोड स्थित स्कूल में कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित समारोह का आगाज नृत्य व कविताओं द्वारा हुआ। सर्वप्रथम शहीद जवानों को सभी श्रद्धांजलि दी। गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी पर सभी की आंखे नम हो गई। कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं ने स्कूल में बिताए पलों को याद किया। दीप्ति शर्मा को मिस एल्पाइन, नाजिया को मिस स्माइली, जैनब को मिस ¨ससर्यटी, नाजरीन को मिस स्टूडियस के टाईटिल्स दिए गए। हेड गर्ल दीप्ति शर्मा तथा हेड ब्वाय समीर ने अपने सैशे अगले हेड गर्ल व हेड ब्वाय को सौंपे।

उधर गंगोह रोड स्थित प्रज्ञानस्थली स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में पुलवामा में शहीद जवानों के सम्मान में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधानाचार्य पारितोष कालरा व कश्मीरी लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा बनाई झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। सुनील मखीजा, धीरज सतीजा, महेंद्र ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी