कांग्रेस ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को नमन किया

सहारनपुर जेएनएन। सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती एवं स्वर्गीय प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:56 PM (IST)
कांग्रेस ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को नमन किया
कांग्रेस ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को नमन किया

सहारनपुर, जेएनएन। सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती एवं स्वर्गीय प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की 36 वी पुण्यतिथि पर दोनों नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया है।

कांग्रेस जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि जहां अपने मजबूत इरादों के धनी सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष की संज्ञा से नवाजा गया, वहीं अपने कड़े फैसलों के लिए मशहूर इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता है।

कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने इंदिरा गांधी एवं सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी, एआईसीसी सदस्य अशोक सैनी, पीसीसी सदस्य काजी शौकत हुसैन एवं सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी ने दोनों नेताओं के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, इमरान कुरेशी, धर्मपाल, शीला चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी