हिंसा समस्या के समाधान का रास्ता नहीं: रावत

सी-13 हिंसा समस्या के समाधान का रास्ता नहीं रावत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2022 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2022 11:55 PM (IST)
हिंसा समस्या के समाधान का रास्ता नहीं: रावत
हिंसा समस्या के समाधान का रास्ता नहीं: रावत

हिंसा समस्या के समाधान का रास्ता नहीं: रावत

सहारनपुर,जेएनएन। छुटमलपुर में अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ छल बताते हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे युवाओं से हिंसा का रास्ता नहीं अपनाने की अपील की है। कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं। विरोध शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।

शुक्रवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के पूर्व निदेशक मोहम्मद मुजतबा एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा हरीश रावत का स्वागत किया गया। पूर्व सीएम रावत दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से सेना की क्षमता कम होगी और चार साल बाद बेरोजगार होने वाले युवाओं के गलत रास्ते पर जाने की संभावना भी बनी रहेगी। उन्होंने युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भाजपा पर धनबल के जरिए महाराष्ट्र की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। रावत का स्वागत करने वालों में अब्दुल हसीब, नासिर अली, फरमान मालिक, मनोज चौधरी, राव यूसुफ, अरविंद कांबोज, पारस, नासिर फैसल, अरशद, प्रवेज, सुखदेव, इस्लाम, शाहिद, धर्मेंद्र और अमीर मालिक आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी