पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर बीटेक का छात्र गिरफ्तार

देवबंद (सहारनपुर): सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी डालने के मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 10:40 PM (IST)
पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर बीटेक का छात्र गिरफ्तार
पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर बीटेक का छात्र गिरफ्तार

देवबंद (सहारनपुर): सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी डालने के मामले में पुलिस ने आरोपित बीटेक के छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्र के खिलाफ एक पखवाडे़ पूर्व भाजपा नेताओं ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

नगर के मोहल्ला कैलाशपुरम निवासी भाजपा नेता नितिन गुप्ता ने विगत एक जून के कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसके द्वारा फेसबुक पर देवबंद बीजेपी के नाम से एकाउंट चला रखा है। जिस पर उसने कैराना में हुए उपचुनाव के संबध में पोस्ट डाली थी। आरोप है कि मोहम्मद अफ्फान नामक युवक ने उक्त पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी थी। बुधवार को साइबर सेल की मदद से पुलिस ने मोहल्ला किला में छापेमारी करते हुए आरोपित अफ्फान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अफ्फान बिजनौर के एक कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि छात्र को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी