11 सैनिक,40 मिनट और घोड़ों की पीठ पर 30 से अधिक योगासन Saharanpur News

सहारनपुर में योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण के निर्देशन में योगाचार्य अनीता शर्मा द्वारा सैनिकों को 30 से अधिक योगासन घोड़े की पीठ पर कराए गए।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 11:26 AM (IST)
11 सैनिक,40 मिनट और घोड़ों की पीठ पर 30 से अधिक योगासन Saharanpur News
11 सैनिक,40 मिनट और घोड़ों की पीठ पर 30 से अधिक योगासन Saharanpur News
सहारनपुर, [जागरण विशेष] । रीमाउंट डिपो एवं ट्रेनिंग स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण के निर्देशन में योगाचार्य अनीता शर्मा द्वारा सैनिकों को 30 से अधिक योगासन घोड़े की पीठ पर कराए गए।
हर कोई रह गया चकित
अद्भुत और अकल्पनीय इस नजारे को देख वहां और कोई चकित रह गया। मेजर आशीष कुमार सिंह व जत्थेदार रामनिवास के नेतृत्व में 11 सैनिकों ने घोड़ों की पीठ पर 40 मिनट तक योगासन किए। रीमाउंट डिपो के कमांडेंट कर्नल मंगल सिंह के नेतृत्व में देश में पहली बार घोड़ों पर योग कर सैनिकों ने अपनी सहभागिता दर्शाने का प्रयास किया।
एक बड़ी पहल और अनूठा प्रयास
योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने कहा कि उनकी परिकल्पना को सैनिकों ने अपनी साधना से सृजन का रूप दिया है। यह अपने आप में एक बड़ी पहल और अनूठा प्रयास है। सहारनपुर की धरती से यह पहल देश और विश्व में कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस मौके पर एयर कमोडोर संदीप चौधरी,डिप्टी कमांडेंट संदीप प्रकाश,लेफ्टिनेंट कर्नल एमके भट्ट, मेजर आशीष सिंह, मेजर अरुण शर्मा, मेजर अंकित पाठक और कर्नल शेखावत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी