UP News: यात्रियों की बढ़ गई परेशानी, इस वजह से पांच और ट्रेनें हो गईं रद्द; 10 को बीच रास्ते किया गया निरस्त

UP News रेल अधिकारियों के मुताबिक पंजाब के शंभू सहित कई स्टेशनों पर किसान मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं जिसके चलते रेल यातायात सुचारू नहीं रह पा रहा है। ट्रेनों को अचानक या फिर बीच रास्ते में निरस्त करने से हजारों यात्री सफर के लिए भटकने को मजबूर हुए। 10 ट्रेनों को बीच मार्ग में कैंसिल अथवा रूट बदलकर संचालित किया है।

By Praveen Kumar Edited By: Swati Singh Publish:Thu, 18 Apr 2024 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 08:44 PM (IST)
UP News: यात्रियों की बढ़ गई परेशानी, इस वजह से पांच और ट्रेनें हो गईं रद्द; 10 को बीच रास्ते किया गया निरस्त
यात्रियों की बढ़ गई परेशानी, इस वजह से पांच और ट्रेनें हो गईं रद्द

अजय सक्सेना, सहारनपुर। रेल यात्रियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे ने वाया सहारनपुर होकर निकलने वाली पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि 10 ट्रेनों को बीच मार्ग में कैंसिल अथवा रूट बदलकर संचालित किया है।

रेल अधिकारियों के मुताबिक पंजाब के शंभू सहित कई स्टेशनों पर किसान मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, जिसके चलते रेल यातायात सुचारू नहीं रह पा रहा है। ट्रेनों को अचानक या फिर बीच रास्ते में निरस्त करने से हजारों यात्री सफर के लिए भटकने को मजबूर हुए।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

जिन प्रमुख ट्रेनों को कैंसिल किया गया, उनमें नई दिल्ली जालंधर सुपरफास्ट, जम्मूतवी कानपुर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर ऋषिकेश एक्सप्रेस, सहारनपुर नागलडैम स्पेशल पैसेंजर सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने का मार्ग नहीं सूझ रहा है।

इन प्रमुख ट्रेनों को किया गया कैंसिल

-14681 नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस -12470 जम्मू तवी-कानपुर एक्सप्रेस -14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस -0423 सहारनपुर-नागलडैम स्पेशल पैसेंजर -14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस

शार्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें

-12904 गोल्डन टेंपल निजामुद्दीन स्टेशन -14661 बाडमेर-एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन -14662 जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस दिल्ली -15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अंबाला

इन ट्रेनों को मार्ग बदलकर गुजारा गया

-12238 जम्मू तवी-बनारस एक्सप्रेस वाया साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला -14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस वाया साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला -13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस वाया साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला -18238 अमृतसर-बनारस एक्सप्रेस वाया साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला -13006 अमृतसर-हावड़ा मेल वाया साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला -15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस वाया साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला

यह भी पढ़ें: बसपा ने तीसरे चरण के लिए जारी कर दी स्टार प्रचारकों की सूची, यह चेहरे बनाएंगे पार्टी के पक्ष में माहौल

chat bot
आपका साथी