नर्क बनकर रह गई कांशीराम कालोनी

सहारनपुर : दिल्ली रोड स्थित गरीब व मलिन बस्ती मान्यवर कांशीराम कालोनी के बा¨शदे अरसे से जनसमस्याओं स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 11:51 PM (IST)
नर्क बनकर रह गई कांशीराम कालोनी
नर्क बनकर रह गई कांशीराम कालोनी

सहारनपुर : दिल्ली रोड स्थित गरीब व मलिन बस्ती मान्यवर कांशीराम कालोनी के बा¨शदे अरसे से जनसमस्याओं से जूझ रहे। क्षेत्र की सीवर लाइन तक गंदा पानी लोगो के घरों में भर रहा है तथा कालोनी नर्क बनकर रह गई है।

क्षेत्रवासियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को आकाश पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति के बैनर तले भाजपा विधायक देवेन्द्र निम से मिला। साथ ही ज्ञापन देकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने की मांग की। क्षेत्रवासियों का कहना था क्षेत्र की सीवर लाइन काफी समय से चोक पड़ी है तथा गंदा पानी लोगो के घरों में भरने लगा है। यही नहीं बरसात में स्थिति ओर भी विकट हो जाती है तथा भारी जलभराव के कारण निकलना मुश्किल होता है। यही नहीं क्षेत्र में गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही है। उन्होंने कहा कि कालोनी में पेयजल व्यवस्था का बुरा हाल है। ओवर हैड टैंक भरने वाली पानी की लाइन टूटी पड़ी पड़ी है तथा हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है यही नहीं टूटी लाइन से हादसा होने की संभावना भी बढ़ रही है तथा लोगो को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। लोगो का आरोप था कि कालोनी के तमाम ब्लाकों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है जिसके कारण रात्रि में पूरे क्षेत्र में अंधकार छाया रहता है। नगर अधिकारियों को अनेक बार समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद सुधार नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने समस्याओं का निराकरण करा राहत दिलाने की मांग की। विधायक देवेन्द्र निम ने सुधार कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान विपुल पंवार, प्रदीप कुमार, सुशील, जनार्दन, गुलशन, रुखसार, सीमा, मुकेश कुमार, मोनू कुमार, शंकर, नरगिस, पूनम, मिथलेश, विजय कुमार गीता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी