जूडो प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

सहारनपुर : सीबीएसई नार्थ जोन-प्रथम जूडो चैंपियनशिप में लार्ड महावीरा एकेडमी 16 खिलाड़ियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:00 PM (IST)
जूडो प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक
जूडो प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

सहारनपुर : सीबीएसई नार्थ जोन-प्रथम जूडो चैंपियनशिप में लार्ड महावीरा एकेडमी 16 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किए। अंडर-14 बालक टीम को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विनर जूडो ट्रॉफी तथा अंडर-19 को रनर अप ट्रॉफी प्रदान की गई।

चिलकाना रोड स्थित स्कूल में पहुंचे खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक विजेता वैभव ¨सह, आकांशु राणा, ¨प्रस सेठी, रजत पदक तन्मय सेठी, उत्कर्ष भाटिया, क्षितिज शर्मा, ईशिका जैन, वंशिका मित्तल, वर्तिका मालियान, गुनगुन जैन, कांस्य पदक विजेता शिवांशी गुप्ता, जयंती गर्ग, वेदांत शर्मा, हर्ष बंसल, शौर्य गुगनानी, अर्नव गुप्ता का स्वागत किया गया। दस खिलाड़ियों का सीबीएसई की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। यह 1-5 नंवबर तक हरियाणा के सोनीपत में होगी।

दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते

सीबीएसई नार्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में सरस्वती विहार के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित चार पदक हासिल किए। प्रशासनिक अधिकारी मंजू जैन ने बताया कि नोयडा में हुई प्रतियोगिता में जूडो कोच विवेक गर्ग के नेतृत्व में 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

chat bot
आपका साथी