घंटे घड़ियाल बजा हिन्दू संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस

सहारनपुर : अयोध्या में ढांचा गिराए जाने की बरसी को हिन्दू संगठनों ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 10:15 PM (IST)
घंटे घड़ियाल बजा हिन्दू संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस

सहारनपुर : अयोध्या में ढांचा गिराए जाने की बरसी को हिन्दू संगठनों ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। मंदिर में घंटे-घड़ियाल बजाकर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। बाद में मंदिर निर्माण का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

गांधी पार्क में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए सभी कृतसंकल्प है। प्रदेश में 2017 में हमारी सरकार बनने पर मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होगा। जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि छह दिसंबर 1992 को कार सेवकों ने अयोध्या में ढांचे को गिराकर भारत माता के माथे पर लगे कलंक को मिटाने का काम किया था। प्रदेश में महंत आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने पर भव्य मंदिर बनेगा। महानगर संयोजक अमरेश धीमान, जिला मंत्री सुधांशु गुप्ता व महानगर अध्यक्ष रोहित कटारिया ने ¨हदुओं का आह्वान किया कि वे अपने घरों पर भगवा ध्वज अवश्य फहराए। बाद में कार्यकर्ता जय श्री राम का उद्घोष करते हुए घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। घंटे-घड़ियाल बजाने के बाद उन्होंने मंदिर के बाहर आतिशबाजी की। सौरभ, कनिष्क वत्स, राकेश कोरी, उज्जवल पंडित, शुभम, गगन नागपाल, रमन वर्मा, ¨रकू बहौत, मुकेश कश्यप, अजेन्द्र सिह, राजन ¨सह, रवि धीमान, विकास सैनी, नरेन्द्र चौहान, रोहित कटारिया, विपुल ¨सह, पंकज मिश्रा, अशोक मलिक, सूर्यप्रताप ¨सह, विकास सैनी, सन्नी, अभिनव व शुभम थे।

हकीकत नगर धरना स्थल पर शिवसेना ने छह दिसंबर को शौर्य दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाया। प्रसाद वितरण के बाद अयोध्या में भव्य श्री राममंदिर निर्माण का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिला प्रमुख ठा. कुलदीप ¨सह पुंडीर ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने आज तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु सकारात्मक कदम नहीं उठाए। 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना यूपी में 250 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। शिवसेना की सरकार बनने पर स्वयं ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। देवबंद के पूर्व पदाधिकारी ठा. सुरेन्द्रपाल ¨सह व कैप्टन समरपाल ¨सह को वापस शिवसेना में लाया जाएगा। युवा जिला प्रमुख परशुराम विकल, महानगर प्रमुख राजेन्द्र चावला, जिला उप प्रमुख पं. राकेश नागर, चंदन तनेजा, राजीव ठकराल, आशु अग्रवाल, धीरेन्द्र ¨सह, आशु अग्रवाल, वीरेन्द्र राणा, राजकमल, दीपक गुलाटी, अक्षय चौधरी, जितेन्द्र राणा, घनश्याम कपिल, बलराम, मनोज कुमार, मनोहर लाल व जनेश्वर सैनी थे। उधर, लेबर कालोनी श्रीराम मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शौर्य दिवस उत्साह से मनाया गया। दिनेश हिन्दू के साथ कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी