बिजली कार्यो में सहयोग करे जनता : ¨सह

सहारनपुर : दीपावली पर जनता को बिजली से संबंधित कोई परेशानी न हो इसके लिए बिजलीघरों में सुधार के कार्

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 10:18 PM (IST)
बिजली कार्यो में सहयोग करे जनता : ¨सह

सहारनपुर : दीपावली पर जनता को बिजली से संबंधित कोई परेशानी न हो इसके लिए बिजलीघरों में सुधार के कार्य किए जा रहे हैं।

अधीक्षण अभियंता नगर आरके ¨सह ने बताया दीपावली से पहले शहर के सभी बिजलीघरों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इन दिनों लगभग सभी बिजलीघरों में मरम्मत का कार्य हो रहा है। कहा कि पारेषण खंड द्वारा 23 अक्टूबर को मेंटीनेंस के लिए शटडाउन लिया जाना है। जिस कारण शहर की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी। इस दिन 33/11 केवी जैन बाग बिजलीघर पर नए सर्किट ब्रेकर लगाए जाने के कारण जैन बाग के अंर्तगत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

सुबह साढे़ सात बजे खुलेंगे काउंटर

अधीक्षण अभियंता नगर आरके ¨सह ने बताया कि बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। जहां 2-2 बिल कलेक्शन काउंटर हैं वहां सुबह साढ़े सात बजे काउंटर खोले जाएंगे और ये काउंटर छुट्टी के दिन भी खुलेंगे।

दीपावली पर प्राप्त करें एलईडी

अधीक्षण अभियंता आरके ¨सह ने बताया कि विभाग ने दीपावली के मौके पर एलईडी बल्ब थोक में देने की योजना बनाई है। व्यापार संघ, इंडस्ट्री एसोसिएशन, सरकारी व अर्धसरकारी विभाग, आवासीय सोसायटी आदि अपने सदस्यों के लिए दीपावली के अवसर पर संबंधित अधिशासी अभियंता से एलईडी प्राप्त कर सकते हैं। ये बल्ब घंटाघर, जैनबाग, जनक नगर व अंबाला रोड से ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी